logo
logo
Sign in

Imam Sadaqat Hussain: अगर मस्जिद या मुसलमानों की दुकानों पर रंग गिरा तो…, पुलिस थाने में शांति बैठक में इमाम के कड़वे बोल से मचा हंगामा। अब मांगते फिर रहे मांफी, मामला दर्ज!

avatar
StackUmbrella
Imam Sadaqat Hussain: अगर मस्जिद या मुसलमानों की दुकानों पर रंग गिरा तो…, पुलिस थाने में शांति बैठक में इमाम के कड़वे बोल से मचा हंगामा। अब मांगते फिर रहे मांफी, मामला दर्ज!

Molana Threats Holi Color In Bilari Police Station: होली का त्योहार नजदीक है। उसी दिन मुसलमानों का शब-ए-बारात भी है। इस लिहाज से पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी जगहों पर थाना लेवर पर शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।


इसी प्रक्रिया के तहत मुरादाबाद के बिलारी थाना में भी शांति समिति की बैठक हो रही थी। इस बैठक में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग भी आए हुए थे। (Imam Sadaqat Hussain)


आने वाले त्यौहार भाईचारे और शांति के साथ पूरे हों, इसी मसले पर सभी ने अपने विचार रखे। लेकिन जैसे ही बिलारी के शहर इमाम सदाकत हुसैन ने माइक पकड़ा तो उनके कड़वे बोल सुनकर सब भौंचक्के हो गए।


पुलिस-प्रशासन के सामने भड़काऊ बोल


शहर इमाम ने बैठक में मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही माइक से तेज आवाज में वार्निंग दे डाली। इमाम ने कहा कि होली के मौके पर वे उन्हें होली खेलने को मजबूर ना करें और ना ही किसी तरह की कोई शरारत करें।


ऐसा ना हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए। पहले भी दो बार ये बात हो चुकी है। बाकी त्यौहारों में भी होती है, लेकिन अब यदि हुआ तो फसाद और झगड़ा होगा। (Imam Sadaqat Hussain)



आगे पड़े: https://stackumbrella.in/imam-sadaqat-hussain-threatened-about-holi-police/

collect
0
avatar
StackUmbrella
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more