logo
logo
Sign in
Hindi Buziness Bytes
At hindi.buzinessbytes you will get relevant news about latest technology. Do visit our website and find some good & amazing tech news.
Followers 0 Following 0
Hindi Buziness Bytes 2021-01-27
img

नयी दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने लाल किला परिसर में कल लोगों के प्रवेश करने तथा धार्मिक झंडा फराये जाने की घटना की जांच कराने की मांग की है ।झंडा फहराये जाने वालों को चिन्हित किया जायश्री टिकैत ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में लाल किला में घुसने और वहां झंडा फहराये जाने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों का किन राजनीतिक दलों और व्यक्तियों से संबंध था इसकी जांच करायी जानी चाहिये । निर्धारित मार्ग पर किसान मोर्चे की परेडउन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से लाल किला जाने का आह्वान नहीं किया था वे पहले से निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रहे थे । उन्होंने कहा कि परेड के लिए पहले से निर्धारित कुछ मार्गों की घेराबंदी की गयी थी जिसकी भी जांच करायी जानी चाहिये ।पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास करने वाले की हो पहचानकिसान नेता ने कहा कि जिस किसी ने भी पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया उनकी पहचान की जानी चाहिये और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये । किसान संगठनों और पुलिस के बीच समझौते के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में किसान परेड निकालने पर सहमति बनी थी ।उल्लेखनीय है कि कल किसान परेड के दौरान काफी लोग ट्रैक्टर के साथ लाल किला परिसर में घुस गये थे और वहां एक धार्मिक झंडा फहराया था और तोड़फोड की थी । किसान संगठन तीन कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की मांग को लेकर 63 दिनों से राजधानी की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2020-09-26
img

मुंबई: कर्ज में डूबे मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी ने तीन चीनी बैंकों से लोन मामले में अपनी संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास कोई महत्वपूर्ण संपत्ति नहीं है। वहीं अब उनका खर्च उनकी पत्नी और परिवारवाले संभालते हैं। अनिल का यह भी कहना है कि उनकी आय का अब कोई दूसरा जरिया नहीं है और अब वे एक साधारण व्यक्ति हैं।तीन चीनी बैंकों से लिया था $700 मिलियन का क़र्ज़दरअसल अनिल अम्बानी और उनकी कंपनी रिलायंस कॉम ने फरवरी 2012 में तीन चीनी बैंकों से $700 मिलियन से अधिक का ऋण लिया था , जिसकी पर्सनल गारंटी अनिल अंबानी ने ली थी। जहाँ अब उनकी यह कंपनी दिवालिया हो चुकी है तो बैंकों ने ब्याज के साथ रकम वसूलने के लिए उन पर मुकदमा किया है। इन लोन देने वाले बैंकों में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (मुंबई ब्रांच), चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना हैं।लंदन हाई कोर्ट ने सुनाया था फैसलाइस केस में बीते 22 मई 2020 को लंदन हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि अनिल अंबानी 12 जून तक तीन चीनी बैंकों को $7.

17 मिलियन का भुगतान करेंगे, लेकिन जब तय समय पर यह भुगतान ना हुआ बैंकों ने संपत्ति घोषित करने की मांग की थी। इसपर अदालत ने अनिल अंबानी को 29 जून को दुनिया में फैली अपनी संपत्तियों को घोषित करने का आदेश भी पारित किया था।कानूनी विकल्पों का होगा इस्तेमालयही नहीं उनसे उनके ऐफिडेविट में यह भी बताने को कहा गया कि उन संपत्तियों में उनकी पूरी हिस्सेदारी भी है या वो इनमे भी किसी के साथ संयुक्त हकदार हैं। इसके साथ ही तीन चीनी बैंकों ने यह साफ़ कहा है कि वे जरुरत पड़ी तो अनिल अम्बानी के खिलाफ अपने बाकी सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। 

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2021-01-27
img

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरन हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा केन्द्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग की है ।

बसपा अध्यक्ष ने कल की घटना को लेकर आज दो ट्वीट किये । उन्होंनें कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली में कल जो कुछ हुआ वह कतई नहीं होना चाहिये था ।यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है । केन्द्र सरकार को इसे अति गंभीरता से लेना चाहिये ।

 

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि बसपा यह मांग करती है कि केंद्र सरकार किसानों की मांग मान ले ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो ।

 

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2020-09-18
img

न्यूज़ डेस्क : बीते दिनों ही Samsung Galaxy M51 को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है तथा इस स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है। इस बैटरी क्षमता के साथ आने वाला यह कंपनी का प्रथम स्मार्टफोन है।इसके अतिरिक्त Galaxy M51 को Snapdragon 730G चिपसेट पर लॉन्च किया गया है तथा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप प्राप्त होगा। देश में यह स्मार्टफोन आज मतलब 18 सितंबर को प्रथम बार सेल के लिए प्राप्त कराया जाएगा।देश में Samsung Galaxy M51 को दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। उपभोक्ता इसके 6GB + 128GB मॉडल को 24,999 रुपये में क्रय कर सकते हैं, जबकि 8GB + 128GB मॉडल का दाम 26,999 रुपये है।यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे प्रथम बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Samsung के पोर्टल तथा Amazon।in से क्रय किया जा सकता है यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू तथा ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध है।साथ ही Samsung Galaxy M51 के साथ इंट्रोड्यूसरी ऑफर भी लॉन्च किया गया है उपभोक्ता इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।परन्तु यह डिस्काउंट HDFC कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही प्राप्त होगा। इसका मुनाफा 18 सितंबर से 20 सितंबर तक उठाया जा सकता है। Samsung Galaxy M51 को Snapdragon 730G प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है तथा इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 जीपीयू उपलब्ध किया गया है।इस स्मार्टफोन में 6।7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले उपस्थित है जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट उपलब्ध किया गया है। इसी के साथ ये फ़ोन बेहद ही आकर्षक है।

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2020-12-01
img

बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता सोनू सूद ने मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है। सोनू सूद स्कॉलरशिप 2020 के माध्यम से छात्रों को पांच लाख रुपए तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप को शुरू करने का उद्देश्य केवल छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।छात्रों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो उन्हें विदेशों में मेडिकल स्कूलों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने में मदद करेगी। इस मंच को लॉन्च करते समय, सोनू सूद ने भारत के छात्रों को देश को एक ‘स्वस्थ राष्ट्र’ बनाने के लिए कहा है।मेडिकल छात्रों के लिए अपनी नई पहल के बारे में बात करते हुए, सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि मैं चाहता हूं कि हर बच्चा जो डॉक्टर बनने का सपना देखता है। मैं यहाँ SONUISM.ORG के शुभारंभ की घोषणा कर रहा हूँ। जरूरतमंद छात्रों को डॉक्टर बनने के उनके सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए ISM EDUTECH के सहयोग से यह मेरा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, चलो एक स्वस्थ राष्ट्र बनाते हैं।भारत के मेडिकल छात्रों के लिए अभिनेता सोनू सूद द्वारा शुरू किया गया SONUISM कार्यक्रम, जरूरतमंद और अधकचरे भारतीय चिकित्सा छात्रों के लिए पेश की गई छात्रवृत्ति के लिए एक संक्षिप्त नाम है। ‘ यह कार्यक्रम मेडिकल छात्रों को विदेशों में कॉलेज खोजने में मदद करेगा।सोनू सूद और ISM EDUTECH द्वारा शुरू किए गए इस उद्यम से भारत के मेडिकल छात्रों को किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, जॉर्जिया और ताजिकिस्तान जैसे दुनिया के कई देशों में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी।सोनू सूद ने हाल ही में अपनी मां के नाम प्रो सरोज सूद छात्रवृत्ति की याद में एक शैक्षिक पहल शुरू की है, जिसमें इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को प्रत्येक 5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।कई छात्रों ने इस कार्यक्रम से लाभ उठाया और अभिनेता को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धन्यवाद दिया। सोनू सूद ने इस साल भी JEE और NEET 2020 परीक्षाओं के लिए यात्रा करने वाले छात्रों को मुफ्त परिवहन और आवास सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वेच्छा से काम किया।

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2020-09-07
img

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब कोविड-19 के संक्रमण की खराब स्थिति वाले देशों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 42 लाख से ज़्यादा हो गई और इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया।ब्राज़ील पीछे छूटाworldometers के आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में अब तक 41.37 लाख लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1.26 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में अब तक 33.17 लाख लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।अमरीका नंबर वनकोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं और वहां 64.6 लाख मामले सामने आए हैं, जो भारत से करीब 22.56 लाख ज्यादा हैं। अमेरिका में अब तक 37.25 लोग ठीक हो चुके हैं और 1.93 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2020-10-02
img

अबुधाबी: रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक ,आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी और फिर जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हरा दिया । मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 191 रन बनाये । जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी । डैथ ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिये ।टिककर खेले पूरनपंजाब के बल्लेबाजों में सिर्फ निकोलस पूरन टिककर खेल सके जिन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये । उन्हें जेम्स पेटिंसन ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों लपकवाया। मयंक अग्रवाल 18 गेंद में 25 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए । वहीं फार्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल 17 के स्कोर पर राहुल चाहर को रिटर्न कैच दे बैठे । इससे पहले मुंबई के लिये रोहित 45 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए । इसके बाद पोलार्ड (20 गेंद में 47 रन) और पंड्या (11 गेंद में 30 रन) ने मोर्चा संभालकर मनचाहे अंदाज में चौके छक्के जड़े । दोनों ने सिर्फ 25 गेंद में 67 रन जोड़ डाले ।पोलार्ड ने लगाए तीन छक्केमुंबई ने आखिरी ओवर में 25 रन बनाये जब पोलार्ड ने कृष्णप्पा गौतम की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाये । पोलार्ड और पंड्या ने 19वें ओवर में 19 और 18वें ओवर में 18 रन बनाये । मुंबई का स्कोर 14वें ओवर के आखिर में तीन विकेट पर 87 रन था लेकिन पोलार्ड और रोहित ने रवि बिश्नोई को 15वें ओवर में एक एक छक्का लगाकर रनगति बढाई ।कोटरेल रहे अनुशासितरोहित ने जिम्मी नीशम के फेंके 16वें ओवर में 22 रन बनाये । गत चैम्पियन मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही । शेल्डन कोटरेल ने क्विंटन डि कॉक को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पिछले मैच में एक ओवर में पांच छक्के देने वाले कोटरेल ने आज काफी अनुशासित गेंदबाजी की । रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिये । उनसे अधिक रन विराट कोहली और सुरेश रैना के ही नाम है ।इसबार जलवा न दिखा सके ईशान किशनमोहम्मद शमी के ओवर में अंपायर ने रोहित को पगबाधा आउट दिया लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदलना पड़ा । दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने कप्तान से प्रेरणा लेकर लगातार दो चौके लगाये । चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आये जिनके ओवर में मोहम्मद शमी ने सूर्यकुमार को सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया । पिछले मैच में शानदार 99 रन बनाने वाले ईशान किशन 32 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए ।

collect
0
Hindi Buziness Bytes 2021-01-27
img

नयी दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने लाल किला परिसर में कल लोगों के प्रवेश करने तथा धार्मिक झंडा फराये जाने की घटना की जांच कराने की मांग की है ।झंडा फहराये जाने वालों को चिन्हित किया जायश्री टिकैत ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में लाल किला में घुसने और वहां झंडा फहराये जाने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों का किन राजनीतिक दलों और व्यक्तियों से संबंध था इसकी जांच करायी जानी चाहिये । निर्धारित मार्ग पर किसान मोर्चे की परेडउन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से लाल किला जाने का आह्वान नहीं किया था वे पहले से निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रहे थे । उन्होंने कहा कि परेड के लिए पहले से निर्धारित कुछ मार्गों की घेराबंदी की गयी थी जिसकी भी जांच करायी जानी चाहिये ।पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास करने वाले की हो पहचानकिसान नेता ने कहा कि जिस किसी ने भी पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया उनकी पहचान की जानी चाहिये और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये । किसान संगठनों और पुलिस के बीच समझौते के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में किसान परेड निकालने पर सहमति बनी थी ।उल्लेखनीय है कि कल किसान परेड के दौरान काफी लोग ट्रैक्टर के साथ लाल किला परिसर में घुस गये थे और वहां एक धार्मिक झंडा फहराया था और तोड़फोड की थी । किसान संगठन तीन कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की मांग को लेकर 63 दिनों से राजधानी की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

Hindi Buziness Bytes 2020-12-01
img

बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता सोनू सूद ने मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है। सोनू सूद स्कॉलरशिप 2020 के माध्यम से छात्रों को पांच लाख रुपए तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप को शुरू करने का उद्देश्य केवल छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।छात्रों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो उन्हें विदेशों में मेडिकल स्कूलों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने में मदद करेगी। इस मंच को लॉन्च करते समय, सोनू सूद ने भारत के छात्रों को देश को एक ‘स्वस्थ राष्ट्र’ बनाने के लिए कहा है।मेडिकल छात्रों के लिए अपनी नई पहल के बारे में बात करते हुए, सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि मैं चाहता हूं कि हर बच्चा जो डॉक्टर बनने का सपना देखता है। मैं यहाँ SONUISM.ORG के शुभारंभ की घोषणा कर रहा हूँ। जरूरतमंद छात्रों को डॉक्टर बनने के उनके सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए ISM EDUTECH के सहयोग से यह मेरा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, चलो एक स्वस्थ राष्ट्र बनाते हैं।भारत के मेडिकल छात्रों के लिए अभिनेता सोनू सूद द्वारा शुरू किया गया SONUISM कार्यक्रम, जरूरतमंद और अधकचरे भारतीय चिकित्सा छात्रों के लिए पेश की गई छात्रवृत्ति के लिए एक संक्षिप्त नाम है। ‘ यह कार्यक्रम मेडिकल छात्रों को विदेशों में कॉलेज खोजने में मदद करेगा।सोनू सूद और ISM EDUTECH द्वारा शुरू किए गए इस उद्यम से भारत के मेडिकल छात्रों को किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, जॉर्जिया और ताजिकिस्तान जैसे दुनिया के कई देशों में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी।सोनू सूद ने हाल ही में अपनी मां के नाम प्रो सरोज सूद छात्रवृत्ति की याद में एक शैक्षिक पहल शुरू की है, जिसमें इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को प्रत्येक 5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।कई छात्रों ने इस कार्यक्रम से लाभ उठाया और अभिनेता को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धन्यवाद दिया। सोनू सूद ने इस साल भी JEE और NEET 2020 परीक्षाओं के लिए यात्रा करने वाले छात्रों को मुफ्त परिवहन और आवास सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वेच्छा से काम किया।

Hindi Buziness Bytes 2020-09-26
img

मुंबई: कर्ज में डूबे मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी ने तीन चीनी बैंकों से लोन मामले में अपनी संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास कोई महत्वपूर्ण संपत्ति नहीं है। वहीं अब उनका खर्च उनकी पत्नी और परिवारवाले संभालते हैं। अनिल का यह भी कहना है कि उनकी आय का अब कोई दूसरा जरिया नहीं है और अब वे एक साधारण व्यक्ति हैं।तीन चीनी बैंकों से लिया था $700 मिलियन का क़र्ज़दरअसल अनिल अम्बानी और उनकी कंपनी रिलायंस कॉम ने फरवरी 2012 में तीन चीनी बैंकों से $700 मिलियन से अधिक का ऋण लिया था , जिसकी पर्सनल गारंटी अनिल अंबानी ने ली थी। जहाँ अब उनकी यह कंपनी दिवालिया हो चुकी है तो बैंकों ने ब्याज के साथ रकम वसूलने के लिए उन पर मुकदमा किया है। इन लोन देने वाले बैंकों में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (मुंबई ब्रांच), चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना हैं।लंदन हाई कोर्ट ने सुनाया था फैसलाइस केस में बीते 22 मई 2020 को लंदन हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि अनिल अंबानी 12 जून तक तीन चीनी बैंकों को $7.

17 मिलियन का भुगतान करेंगे, लेकिन जब तय समय पर यह भुगतान ना हुआ बैंकों ने संपत्ति घोषित करने की मांग की थी। इसपर अदालत ने अनिल अंबानी को 29 जून को दुनिया में फैली अपनी संपत्तियों को घोषित करने का आदेश भी पारित किया था।कानूनी विकल्पों का होगा इस्तेमालयही नहीं उनसे उनके ऐफिडेविट में यह भी बताने को कहा गया कि उन संपत्तियों में उनकी पूरी हिस्सेदारी भी है या वो इनमे भी किसी के साथ संयुक्त हकदार हैं। इसके साथ ही तीन चीनी बैंकों ने यह साफ़ कहा है कि वे जरुरत पड़ी तो अनिल अम्बानी के खिलाफ अपने बाकी सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। 

Hindi Buziness Bytes 2020-09-07
img

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब कोविड-19 के संक्रमण की खराब स्थिति वाले देशों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 42 लाख से ज़्यादा हो गई और इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया।ब्राज़ील पीछे छूटाworldometers के आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में अब तक 41.37 लाख लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1.26 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में अब तक 33.17 लाख लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।अमरीका नंबर वनकोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं और वहां 64.6 लाख मामले सामने आए हैं, जो भारत से करीब 22.56 लाख ज्यादा हैं। अमेरिका में अब तक 37.25 लोग ठीक हो चुके हैं और 1.93 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi Buziness Bytes 2021-01-27
img

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरन हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा केन्द्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग की है ।

बसपा अध्यक्ष ने कल की घटना को लेकर आज दो ट्वीट किये । उन्होंनें कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली में कल जो कुछ हुआ वह कतई नहीं होना चाहिये था ।यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है । केन्द्र सरकार को इसे अति गंभीरता से लेना चाहिये ।

 

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि बसपा यह मांग करती है कि केंद्र सरकार किसानों की मांग मान ले ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो ।

 

Hindi Buziness Bytes 2020-10-02
img

अबुधाबी: रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक ,आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी और फिर जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हरा दिया । मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 191 रन बनाये । जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी । डैथ ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिये ।टिककर खेले पूरनपंजाब के बल्लेबाजों में सिर्फ निकोलस पूरन टिककर खेल सके जिन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये । उन्हें जेम्स पेटिंसन ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों लपकवाया। मयंक अग्रवाल 18 गेंद में 25 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए । वहीं फार्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल 17 के स्कोर पर राहुल चाहर को रिटर्न कैच दे बैठे । इससे पहले मुंबई के लिये रोहित 45 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए । इसके बाद पोलार्ड (20 गेंद में 47 रन) और पंड्या (11 गेंद में 30 रन) ने मोर्चा संभालकर मनचाहे अंदाज में चौके छक्के जड़े । दोनों ने सिर्फ 25 गेंद में 67 रन जोड़ डाले ।पोलार्ड ने लगाए तीन छक्केमुंबई ने आखिरी ओवर में 25 रन बनाये जब पोलार्ड ने कृष्णप्पा गौतम की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाये । पोलार्ड और पंड्या ने 19वें ओवर में 19 और 18वें ओवर में 18 रन बनाये । मुंबई का स्कोर 14वें ओवर के आखिर में तीन विकेट पर 87 रन था लेकिन पोलार्ड और रोहित ने रवि बिश्नोई को 15वें ओवर में एक एक छक्का लगाकर रनगति बढाई ।कोटरेल रहे अनुशासितरोहित ने जिम्मी नीशम के फेंके 16वें ओवर में 22 रन बनाये । गत चैम्पियन मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही । शेल्डन कोटरेल ने क्विंटन डि कॉक को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पिछले मैच में एक ओवर में पांच छक्के देने वाले कोटरेल ने आज काफी अनुशासित गेंदबाजी की । रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिये । उनसे अधिक रन विराट कोहली और सुरेश रैना के ही नाम है ।इसबार जलवा न दिखा सके ईशान किशनमोहम्मद शमी के ओवर में अंपायर ने रोहित को पगबाधा आउट दिया लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदलना पड़ा । दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने कप्तान से प्रेरणा लेकर लगातार दो चौके लगाये । चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आये जिनके ओवर में मोहम्मद शमी ने सूर्यकुमार को सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया । पिछले मैच में शानदार 99 रन बनाने वाले ईशान किशन 32 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए ।

Hindi Buziness Bytes 2020-09-18
img

न्यूज़ डेस्क : बीते दिनों ही Samsung Galaxy M51 को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है तथा इस स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है। इस बैटरी क्षमता के साथ आने वाला यह कंपनी का प्रथम स्मार्टफोन है।इसके अतिरिक्त Galaxy M51 को Snapdragon 730G चिपसेट पर लॉन्च किया गया है तथा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप प्राप्त होगा। देश में यह स्मार्टफोन आज मतलब 18 सितंबर को प्रथम बार सेल के लिए प्राप्त कराया जाएगा।देश में Samsung Galaxy M51 को दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। उपभोक्ता इसके 6GB + 128GB मॉडल को 24,999 रुपये में क्रय कर सकते हैं, जबकि 8GB + 128GB मॉडल का दाम 26,999 रुपये है।यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे प्रथम बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Samsung के पोर्टल तथा Amazon।in से क्रय किया जा सकता है यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू तथा ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध है।साथ ही Samsung Galaxy M51 के साथ इंट्रोड्यूसरी ऑफर भी लॉन्च किया गया है उपभोक्ता इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।परन्तु यह डिस्काउंट HDFC कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही प्राप्त होगा। इसका मुनाफा 18 सितंबर से 20 सितंबर तक उठाया जा सकता है। Samsung Galaxy M51 को Snapdragon 730G प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है तथा इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 जीपीयू उपलब्ध किया गया है।इस स्मार्टफोन में 6।7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले उपस्थित है जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट उपलब्ध किया गया है। इसी के साथ ये फ़ोन बेहद ही आकर्षक है।