logo
logo
Sign in

Weight Loss: डॉक्टर ने कहा मैं 3 साल में मर जाऊंगा, 165 KG वजन कम किया। आज जीते हैं मस्त लाइफ। जानें कैसे दी मोटापे को मात!

avatar
StackUmbrella
Weight Loss: डॉक्टर ने कहा मैं 3 साल में मर जाऊंगा, 165 KG वजन कम किया। आज जीते हैं मस्त लाइफ। जानें कैसे दी मोटापे को मात!

Health: Weight Loss यदि कोई मोटापे से ग्रसित है, तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसे हाई बीपी, डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम, फैटी लिवर सहित कई बीमारियां घेरने लगती हैं।


यदि कोई व्यक्ति खुद को मैंटेन करके रखता है तो भविष्य में उसे किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि उनसे अपना बेहद वजन कम कर लिया है। उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।


बता दें कि अमेरिका के मिसिसिपी के रहने वाले 42 साल के निकोलस क्राफ्ट का वजन जून 2019 में 294 किलो था, लेकिन 165 किलो वजन कम करने के बाद अब वे 130 किलो के हो गए हैं। देखा जाए तो फोटो में ही निकोलस में साफ फर्क दिखने लगा है। आखिर यह हुआ कैसे चलिए जानते हैं।


छोटी उम्र से ही मोटापा (Weight Loss)

निकोलस की हाइट 5 फीट 9 इंच है, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं बचपन से ही ज्यादा वजन के चलते काफी परेशान रहता था। उन्होंने कहा कि वे शारीरिक तौर पर एक्टिव नहीं रहते थे। (Weight Loss)


Weight LossCredit: Google


वजन ज्यादा (Weight Loss) होने की वजह से वे किसी भी फंक्शन में नहीं जाते थे। मोटापे के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नहीं जा सकता था, घुटने में दर्द (Knee Pain), सांस लेने में तकलीफ और शरीर में दर्द के अलावा घूमने में भी परेशानी होती थी।


आगे पड़े: https://stackumbrella.in/weight-loss-how-the-person-reduced-165kg-weight/

collect
0
avatar
StackUmbrella
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more