logo
logo
Sign in

लॉन्च होने जा रही है नई Hyundai Verna, जानिए इसके नए फिचर्स

avatar
StackUmbrella
लॉन्च होने जा रही है नई Hyundai Verna, जानिए इसके नए फिचर्स

जल्द ही भारत मे नई Hyundai Verna लॉन्च होने जा रही हैं। कंपनी द्वारा वर्ना कार की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। 10 लाख की इस वर्ना को आप केवल 25 हज़ार रुपये में बुक कर सकते हैं।


इस Hyundai Verna को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस बार हुंडई ने इस नई वर्ना में कुछ बहुत ही खास फीचर्स शामिल किए हैं। इस बार मुख्य रूप से सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए वर्ना में ये नए फीचर्स डाले गए हैं।


जानिए Hyundai Verna के नए फिचर्स


नई Hyundai Verna में स्पीड सेसिंग ऑटो डोर लॉक और अनलॉक, 6 एयर बैग्स, सभी सियोल के लिए 3 साइट्स बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, एबीएस और ईबीडी, अमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, बर्गलर अलॉर्म, रियर डिफॉगर, की-लैस एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, लेन चेंज इंडीकेटर जैसे फिचर्स शामिल है।


इसके अलावा Hyundai Verna मे पहली बार हीटेड सीट्स और वेंटिलेटिड सीट्स भाी कपंनी व्दारा उपलब्ध कराई गई है। यह फीचर्स मिड साइज सेडान सेगमेंट में पहली बार किसी कार मे देखने को मिला है।


Also Read: Maruti की CNG Car, घर ले आएं सिर्फ 3 लाख में, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स


हुडंई वर्ना मे बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। वर्ना मे कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट के साथ जोड़ा गया, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।


आगे पड़े: https://stackumbrella.in/new-hyundai-verna-is-going-to-be-launched/

collect
0
avatar
StackUmbrella
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more