logo
logo
Sign in

होटल मैनेजमेंट इंडिया से करना चाहिए या विदेश से, किसमें ज्यादा है फायदा

avatar
Heritage Institute Of Hotel & Tourism
होटल मैनेजमेंट इंडिया से करना चाहिए या विदेश से, किसमें ज्यादा है फायदा

विश्व स्तरीय एक्सपोजर

भारत से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने पर भी आपको इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलता है। आप दुनिया को और बेहतर तरीके से जान पाते हैं, दुनिया को लेकर आपकी समझ परिपक्व होती है. संसार को आप एक बेहतरीन अवसर के रूप में देखने लगते हैं.

कई देशों की संस्कृतियों और खान-पान को जानना

होटल मैनेजमेंट करने पर आप अपने देश की संस्कृति वहां के खान-पान, परंपराओं, भाषा, बोलियों को जान-पाते हैं. आप यह जान पाते हैं कि संबंधित देश के खान-पान का वहां की संस्कृति और बोली से क्या ताल-मेल है. साथ ही आप अपने देश की संस्कृति और खान-पान, बोली से बाहर से आये लोगों को अवगत कराते हैं। इससे आपके अनुभव में कई गुणा इजाफा होता हैं।

भारत में होटल मैनेजमेंट का दायरा

हर क्षेत्र में रिसॉर्ट्स, एयरलाइंस, क्रूज, क्लब, फूड कैफे, रेस्तरां आदि में होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स की बहुत अधिक आवश्यकता होती है. देश के जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देने के कारण इस इस इंडस्ट्री में ग्रोथ की संभावना बहुत अधिक है तथा इस इंडस्ट्री की सेवाओं का उपभोग दुनिया भर के टूरिस्ट द्वारा किया जाता है. स्किल्ड होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को होटल मैनेजमेंट का बैक बोन माना जाता है.

आपके विश्व स्तरीय संपर्क होना

Hotel Management Courses होटल मैनेजमेंट कोर्स करने पर आपके संपर्क विश्व-स्तरी बन जाते हैं. आप जिस संस्थान में अध्यन्नरत होते हैं वहां कई देशों के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ट्रेनिंग लेती हैं. यह छात्र जब अपने देश लौटते हैं या किसी अन्य देश में काम करते हैं तो आपसे संपर्क होने के कारण नौकरी पाने की संभावना आपकी काफी बढ़ जाती है. क्योंकि संपर्क का आपका नेटवर्क दुनियाभर में हो जाता है. इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान आप फाइव स्टार होटल्स में विदेशी मेहमानों के आप संपर्क में आते हैं वे भी आपके करियर की बढ़ोत्तरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हॉस्पिटैलिटी शब्द लैटिन के हॉस्पिटलाइटिस से विकसित हुआ है, जो अतिथि और मेजबान के बीच के संबंध को दर्शाता है । एक उद्योग और शिक्षा के रूप में, इसकी प्रासंगिकता केवल बढ़ी है। Hotel Management College in India दुनिया में सबसे तेजी से उभरने वाली हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री है जिसके परिणाम स्वरुप 12वीं के बाद करियर विकल्प के रुप में इस कोर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। होटल मैनेजमेंट कोर्स में स्टडी के साथ-साथ स्किल्स के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है सामान्यतः कोर्स में मिलने वाले स्किल्स का मुख्य उदेश्य, होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री से प्रोवाइड की जाने वाली सेवाओँ से Guest को पूरी तरह संतुष्ट करना होता है। Hospitality Industry इंडस्ट्री वर्तमान समय में सबसे ज्यादा करियर आप्शन देना वाली इंडस्ट्री है, इसकी लोकप्रियता दिन-प्रदीन बढ़ती ही जा रही है । जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फील्ड में करियर ग्रोथ की क्या चांसेस हो सकते हैं। होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री एक ऐसा फिल्ड है जिसमे होटल के प्रोडक्ट्स, सर्विसेज या व्यवसाय को सही एवं सुचारू रूप से चलाना होता हैं। Hotel Management फील्ड को सफलता पूर्वक चलने के लिए अच्छी Communication स्किल के साथ-साथ impressive personality के लिए जानी जाती हैं। इंडिया से होटल मैनेजमेंट इंडिया से करने के फायदे।



collect
0
avatar
Heritage Institute Of Hotel & Tourism
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more