logo
logo
Sign in

REET Exam Notification 2022

avatar
Coachingwale
REET Exam Notification 2022

साथियों REET Exam Notification 2022 इसी साल अप्रैल में जारी किया गया था। 23 और 24 जुलाई को राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षाREET Exam 2022 राजस्थान के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में लगभग 15 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। REET Admit Card 2022 19 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में होने वाली धांधली को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है कि REET Admit Card परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।

परीक्षार्थियों को एक्जाम देने के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाना होगा। इसलिए राज्य सरकार ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षार्थी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार के साथ-साथ कई सेवा संस्थानों द्वारा परीक्षार्थियों के रुकने एवं खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसलिए परीक्षार्थी निश्चिंत होकर परीक्षा दें एवं नीचे दिए गए परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देशों (REET Exam Guidelines) का पालन जरूर करें – इसलिए परीक्षार्थी निश्चिंत होकर परीक्षा दें एवं नीचे दिए गए परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें –


·       परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी। इस परीक्षा के लिए सरकार ने अतिरिक्त बसें लगवाई हैं ताकि परीक्षार्थियों को सेंटर्स पर पहुंचने में परेशानियां ना हों।


·       REET Exam 2022 23 जुलाई और 24 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-1 परीक्षा आयोजित होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। 24 जुलाई को रीट 2022 लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।


·       REET 2022 में शामिल होने वाले सभी पुरुष परीक्षार्थी आधी बांह की शर्ट या टी शर्ट पहन कर परीक्षा भवन में आएंगे वहीं महिलाएं आधी बांह का ब्लाउज, सूट या टी शर्ट पहन कर आएंगी। पूरी बांह के कपड़े नहीं पहन कर आएं इस बात का विशेष ध्यान रखें।


·       परीक्षार्थी जूते पहन कर परीक्षा भवन में नहीं जा सकेंगे इसलिए चप्पल पहन कर परीक्षा भवन पर पहुंचे। यदि आपका सेंटर बहुत दूर है तो अपने साथ एक जोड़ी चप्पल जरूर लेकर जावें।


·       दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थी एक दिन पहले ही संबंधित सेंटर वाले जिले में पहुंच जाएं ताकि आपको सेंटर ढूंढने में परेशानी ना हों।


·       परीक्षार्थी कृपया 60 मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हों।


·       किसी भी प्रकार की घड़ी, चेन, अगूंठी, आभूषण, कड़ा ब्रेसलेट आदि पहन पर परीक्षा भवन में नहीं आएं।


·       किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ नहीं ले जाएं, क्योंकि यदि आपके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाया जाता है तो आप परीक्षा से वंचित रह सकते हैं साथ ही आप पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।


·       अपने साथ परीक्षा से संबंधित जरूर दस्तावेज जरूर साथ ले लें। आपके पास फोटो, एडमिट कार्ड, ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ और पारदर्शी पैन होना चाहिए।


·       परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की बोतल जरूर लानी होगी, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के पश्चात अभ्यार्थी पानी पीने के लिए भी नहीं जा सके 

·       REET 2022 में परीक्षा में होने वाली धांधली को रोकने के लिए इस बार सरकार ने एक और नियम लागू किया है और वह यह है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा के बाद परीक्षा वीक्षक पेपर को वापस ले लेंगे परीक्षार्थी केवल ओएमआर शीट की कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।

डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में Coaching Wale राजस्थान का Fastest Growing E learning Platform  है।

ंगे।

collect
0
avatar
Coachingwale
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more