logo
logo
Sign in

तमिलनाडु को लेकर 10 महत्वपूर्ण बातें

avatar
Help Hindi Me

1 तमिलनाडु दक्षिण भारत में स्थित है। इसकी राजधानी चेन्नई है जो कि देश का चौथा सबसे बड़ा शहर है।

2 ‘तमिलनाडु’ दो शब्दों के मेल तमिल और नाडु से बना है। इन शब्दों का अर्थ होता है तमिलों का घर या तमिलों का देश।

3 तमिलनाडु का क्षेत्रफल 130,058 वर्ग किलोमीटर है।

4 तमिलनाडु की कुल जनसंख्या 72,147,030 है जिसमें से पुरुषों व महिलाओं की जनसंख्या क्रमशः 36,1 45,807 और 36,001,223 है।

5 तमिलनाडु की साक्षरता दर 80.09% है। जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 86.74% व महिलाओं की साक्षरता दर 73.45% है।

6 तमिलनाडु में कुल जिले 38 है। जनसंख्या की दृष्टि से इसका सबसे बड़ा जिला चेन्नई तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से इसका सबसे बड़ा जिला कोयंबटूर है।

7 तमिलनाडु की आधिकारिक भाषा तमिल है।

8 तमिलनाडु का मुख्य भोजन चावल है। यहां के लोग चावल और चावल से बने खाद्य पदार्थ खाना पसंद करते है।

9 पर्यटकों के लिए तमिलनाडु काफी आकर्षक राज्य हैं। यहां चेन्नई, उल्टी कन्याकुमारी समेत कई पर्यटन स्थल है।

10 जनसंख्या की दृष्टि से तमिलनाडु भारत का छठा बड़ा राज्य है।

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - History of Tamil Nadu in Hindi

collect
0
avatar
Help Hindi Me
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more